गणेश जी दूर करेंगे कष्ट, सुबह उठकर बोलें 10 छोटे मंत्र
वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।।
ॐ गं गणपतये नम:।
ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा।
ॐ वक्रतुंडा हुं।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।
सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:
गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
श्री गणेशाय नम:
गणेश चतुर्थी अष्टोत्तर शतनामावली: पूजा के दौरान भगवान विनायक के 108 नामों का जाप करें
ॐ वरदाय नमः (वरदान दाता)
ॐ शाश्वताय नमः
ओम क्रुतिने नमः (कलाकार)
ॐ श्रीपतये नमः (जो सौभाग्य दाता है)
ॐ विताभ्याय नमः (जो निडर है)
ओम विनायकाय नमः (धन्य)
ओम विघ्नराजाय नमः (बाधाओं का राजा
ओम गौरीपुत्राय नमः (गौरी के पुत्र)
ओम गणेश्वराय नमः (गणों के ईश्वर)
ओम स्कंदग्रजय नमः (स्कंद के जनक)
ओम अव्यय्या नमः (वह जो शाश्वत है)
ओम पूतया नमः (वह जो चमकता है)
ॐ दाक्षाय नमः (विशेषज्ञ)
ओम अध्यापकाय नमः (जो नेतृत्व करता है)
ओम द्विजप्रियाय नमः (वह जो दो बार जन्म लेता है)
ॐ अग्निगर्भचिदे नमः (वह जिसके पेट में अग्नि है)
ओम इंद्रश्रीप्रदाय नमः (इंद्र को प्रसिद्धि और शक्ति प्रदान करने वाले)
ओम वाणीप्रदाय नमः (आवाज देने वाला)
ॐ प्रमोदाय नमः (जो प्रसन्न हो)
ओम सर्वसिद्धिप्रदाय नमः (आध्यात्मिक शक्तियां प्रदान करने वाला)
ओम सर्वज्ञानाय नमः (वह जो सब कुछ जानता है)
ॐ सर्वप्रियाय नमः (वह जो सबको प्रिय है)
ओम सर्वात्मकाय नमः (वह जो हर आत्मा में मौजूद है)
ॐ सृष्टिकत्रे नमः (वह जो सृजन करता है)
ओम देवाय नमः (वह जो भगवान है)
ॐ अनेकार्चिताय नमः (वह जो लोगों के हृदय में विद्यमान है)
ओम शिवाय नमः (शिव के पुत्र)
ओम शुद्धाय नमः (शुद्ध करने वाला)
ओम बुद्धिप्रियाय नमः (वह जो बुद्धि और ज्ञान की सराहना करता है)
ॐ संताय नमः (वह जो संत के समान है)
ॐ ब्रह्मचारिणे नमः (जो ब्रह्मचारी है)
ओम गजाननया नमः (हाथी के मुख वाला)
ओम द्वैमत्रेयाय नमः (जिसकी दो माताएं हैं)
ॐ मुनिस्तुत्याय नमः (जिसका ऋषियों ने स्वागत किया है)
ओम भक्तविघ्नविनासनाय नमः (जो अपने भक्त के मार्ग से बाधाओं को हटा देता है)
ओम एकदंताय नमः (एक दांत वाला)
ओम चतुर्भवे नमः (चार हाथों वाला)
ओम चतुराय नमः (जो सबसे चतुर है)
ओम शक्तिसंयुताय नमः (शक्तियों से संपन्न)
ओम लम्बोदराय नमः (विशाल पेट वाला)
ॐ सुर्पकर्णाय नमः (जिसके कान विन्नोज़ की तरह हैं)
ओम हरये नमः (हर के पुत्र, शिव)
ॐ ब्रह्माविदत्तमाय नमः (ब्रह्म ज्ञान को जानने वाला)
ओम कालाय नमः (वह जो समय का रक्षक है)
ॐ गृहपतये नमः (ग्रहों के प्रमुख)
ओम कामिने नमः (इच्छाओं को पूरा करने वाला)
ओम सोमसूर्यग्निलोचनाय नमः (जिसकी चंद्र और सूर्य जैसी आंखें हैं)
ॐ पासंकुशाधाराय नमः (वह जो पासा और कुशा धारण करता है)
ओम चंदाय नमः (सबसे उग्र)
ओम गुणतिताय नमः (जिसमें सूर्य के गुण हैं)
ओम निरंजनाय नमः (शुद्ध)
ॐ अकलमाशाय नमः (बेदाग)
ॐ स्वयंसिद्धाय नमः (जो स्वयं सिद्ध है)
ॐ सिद्धार्चितपदम्बुजय नमः (जिनके चरणों की पूजा सिद्ध लोग करते हैं)
ॐ बीजपुराफलसक्ताय नमः (जो बीज के फल को पसंद करता है)
ओम गादिने नमः (वह जो अंतिम लक्ष्य है)
ॐ चक्रिने नमः
ॐ विष्णुप्रियाय नमः (भगवान विष्णु के प्रिय)
ॐ इक्षुचपधृते नमः (वह गन्ना धारण करता है)
ओम श्रीदया नमः (धन का दाता)
ओम अजय नमः (अजेय)
ओम उत्पलकार्याय नमः (वह जो कमल धारण करता है)
ओम श्रीपतये नमः (शुभता के स्वामी)
ओम स्तुतिहर्षिताय नमः (जो प्रार्थना से प्रसन्न होते हैं)
ओम कुलद्रिभेत्रे नमः (पहाड़ तोड़ने वाले)
ओम जटिलाय नमः (तपस्वी)
ॐ कलिकालमाशानासनाय नमः (अंधकार युग का नाश करने वाला)
ओम चंद्रचूड़ामनये नमः (वह जो अर्धचंद्र धारण करता है)
ओम कांताय नमः (जो प्रसन्न करने वाला है)
ओम पापहरिणे नमः (जो व्यक्ति को उसके पापों से मुक्त करता है)
ओम समाहिताय नमः (सौहार्दपूर्ण)
ओम आश्रिताय नमः (रक्षा करने वाला)
ओम श्रीकार्याय नमः (अच्छा करने वाला)
ओम सौम्याय नमः (वह जो दयालु है)
ॐ ऐश्वर्यकरणाय नमः (प्रसिद्धि और विलासिता का दाता)
ओम शांताय नमः (शांतिपूर्ण)
ॐ कैवल्यसुखदाय नमः (जो मुक्ति का सुख देने वाला है)
ओम सच्चिदानंदविग्रहाय नमः (वह जो खुशी का प्रतीक है)
ओम ज्ञानिन नमः (ज्ञान का प्रतीक)
ॐ दयायुताय नमः (दयालु)
ओम दंताय नमः (दंत वाला)
ॐ ब्रह्माद्वेषविवर्जिताय नमः (ब्रह्मा से शत्रुता समाप्त करने वाली)
ओम श्रीकंठाय नमः (वह जो एक शानदार प्रकाश की तरह है)
ओम विभुदेश्वराय नमः (जो दिव्य है)
ॐ रामार्चिताय नमः (जो श्री राम के हृदय में हैं)
ॐ विधाये नमः (विद्वान वाला)
ॐ नागराजयज्ञोपवीतवते नमः (जो नाग को यज्ञोपवीत की तरह धारण करता है)
ओम स्थूलकंठाय नमः (जो मोटा है)
ॐ स्वयंकर्त्रे नमः
ओम समघोषप्रियाय नमः (वह जो सामवेद गाता है)
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
ओम परस्मै नमः (वह जो हर चीज से परे है)
ओम स्थूलतुण्डाय नमः (बड़े दांत वाला)
ॐ अग्रण्ये नमः (प्रथम वाला)
ओम धीराय नमः (सबसे बहादुर)
ओम वागीसया नमः (शब्दों के देवता)
ओम सिद्धिदायकाय नमः (आध्यात्मिक जागृति देने वाला)
ॐ दूर्वाबिल्वप्रियाय नमः (जो दूर्वा और विल्व से प्रेम करता है)
ॐ अव्यक्तमूर्तये नमः
ॐ अदभुतमूर्तिमते नमः (अद्भुत रूप वाले)
ॐ सुमुखाय नमः (शुभ मुख वाला)
ओम समस्तजगदाधारयै नमः (जो ब्रह्मांड को धारण करता है)
ओम मायिने नमः (वह जिसका मायावी रूप है)
ॐ मुशिकवाहनाय नमः (वह जो चूहे पर सवारी करता है)
ॐ पार्वतीनंदनाय नमः (माता पार्वती के पुत्र)
ओम तुष्टाय नमः (वह जो हमेशा संतुष्ट रहता है)
ॐ प्रसन्नात्मने नमः (जिसका दृष्टिकोण सुखद हो)
ॐ प्रमुखाय नमः (परम प्रभु)
ॐ महागणपतये नमः (सर्वश्रेष्ठ)
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
जय श्री गणेश
फूलों की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आप से होती है।
जय श्री गणेश
आपका और खुशियो का जन्म- जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
मेरे दोस्त गणेश हमेशा आप के साथ हो।
जय श्री गणेश
विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें,
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
जय श्री गणेश
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
जय श्री गणेश
तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है,
वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
जय श्री गणेश
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
जय श्री गणेश
ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ।
जय श्री गणेश
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जिंदगी में आया बुरा वक्त
अच्छे लोगों से मिलवाने का अवसर होता है।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
कौन कहता है भगवान नहीं होते है
भगवान की उपस्थिति सर्वत्र है
उनको देखने की शक्ति एकत्र करो।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
सूरज की किरणों से, आपके सभी दुःख दूर हो जाएं
कुछ कर गुजरने की, आप में ऊर्जा का संचार हो जाए ।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जब कोई निरंतर अपमान और कटाक्ष करे
तो समझना
खेल में दर्शक ही चिल्लाते हैं खिलाड़ी नहीं।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
किसी भी प्रार्थना को दिल से
कीजिए वह अवश्य ही पूर्ण होंगे
सुप्रभात!जय श्री गणेश
ईश्वर ने मार्ग तो सीधा ही बनाया है
मोड़ तो मन के भीतर है ।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जीवन का एकमात्र नियम है
विश्वास का नियम
अगर जीवन को जीना है
तो विश्वास से भरे रहिए।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा जब आपका परिवार आपको
दोस्त समझने लगे और आपका दोस्त,आपको अपना परिवार।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
हर दिन कुछ नया लाएगा,
शायद कुछ अच्छा लगेगा,
इसी उम्मीद के साथ ये दिन
की शुरुवात हो तोह दिन
अच्छा जायेगा, गुड मॉर्निंग!जय श्री गणेश
एक नयी सी सुबह चुरा के लाये हैं,
दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं,
नींद की ख़ामोशी में जो लिपटे हुए हैं,
उन्हें प्यार से जगाने आये हैं।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको, खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
आपका दिन शुभ हो!
सुप्रभात!जय श्री गणेश
रिश्ते मन से बने है, बातो से नहीं,
कुछ लोग बहुत सी बातो के,
बाद भी अपने नही होते,
कुछ लोग शांत रहकर भी,
अपने बन जाते है।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते। सुप्रभात!
जय श्री गणेश
ना लगे कोई पैसा , ना होय कोई खर्चा
सुबह-शाम हर जगह बस हो हरि का चर्चा।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जिंदगी में किसी साथ काफी है,
कंधे पर किसी हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे ररश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
ज़िन्दगी का हर पल ख़ुशी दे आपको
मोहब्बत का हर पल प्यार दे आपको
दुःख आपको छु भी न पाए
ऊपर वाला कुछ ऐसा नसीब दे आपको
सुप्रभात!जय श्री गणेश
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा ददन आपका खुशी खुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो कठिन रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है,
जो मेहनत से कभी घबराते नहीं।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात! आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात!जय श्री गणेश
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा
सुप्रभात!जय श्री गणेश
कुछ लोग दिल में ऐसा
असर कर जाते हैं.
मिलते हैं कुछ पल के लिए
और जिंदगी भर के लिए दिल में उतर जाते हैं
सुप्रभात!जय श्री गणेश
मोहब्बत कि हैं तो जरूर निभाएंगे
दिन की किरण बनकर हर सुबह आयेंगे
जब हम हैं तो दुनिया से डर कैसा
आपकी हर सुबह में आपको याद आयेगे
सुप्रभात!जय श्री गणेश
खूबसूरती तेरी शान है मेरी,
मासूमियत तेरी पहचान है मेरी,
जुदा होकर तुमसे न रह पाउँगा ,
मेरी ज़िन्दगी तुम तो जान हो मेरी
सुप्रभात!जय श्री गणेश
हजारों रातों में एक रात होती है
सुकून मिलता है जब तुमसे बात होती है
सुप्रभात!जय श्री गणेश
आप अच्छे मन से जो पाना चाहते हैं,
वह आपको जरूर मिलेगा
बस भरोसा और
धैर्य रखना होगा।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
आत्म विश्वास जिंदगी की सबसे
खूबसूरत सुबह होती है, जो आपके
पूरे दिन को खूबसूरत बनाये रखती है!
सुप्रभात!जय श्री गणेश
एक खूबसूरत दिन जो आपकी
उम्मीद और आपके विश्वास को
बनाए रखें और आपके जीवन में
खुशियां भर दे ईश्वर आपके
सारे सपने पूरे करें।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
हमेशा मुस्कराते रहिए कभी अपने
लिए तो कभी अपनों के लिए,
सुप्रभात!जय श्री गणेश
जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात!जय श्री गणेश
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए
सुप्रभात!जय श्री गणेश
छोटे छोटे अल्फ़ाज भी रिश्तों को बनाए रखते हैं,
जरा सा वक्त निकालकर सुप्रभात लिख दिया करो।
हम भी हर रोज़ आपको मिस करते हैं
सुप्रभात!जय श्री गणेश