Good Morning Funny Shayari – Read Best Good Morning Funny Shayari For Girlfriend in Hindi, फनी गुड मॉर्निंग शायरी English, गुड मॉर्निंग फनी शायरी इमेज, दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी, बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी, खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational, प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
Happy Good Morning Funny n Cute Saturday Shayari For Her Love
जब सुबह आप जल्दी ना उठें
तो सूरज आपका चादर खींच ले
अतः टाइम पर उठके सम्भालो चादर
समझ में आया गुड मॉर्निंग डिअर।
सूरज के उठने से पहले
उठ जाना तुम प्यारे
या फिर कान के पास तुम्हारे
लगाये गुड मॉर्निंग के नारे
“Good Morning”
जब हम लें बिस्तर पे अंगड़ाई
गुड मॉर्निंग तुम्हें भी दे सुनाई।
उसी उठ जाना मेरे भाई
एक तो झाड़ू मार उठाये लुगाई।
“सुप्रभात”
सूरज की आती किरणे
अपार धन से भर दें तिजौरी।
सूरज की जाती किरणें
कर जाए तिजोरी में चोरी।।
“Good Morning”
खुदा करे आज भगवान
ऐसी जादू की किताब खोले।
संध्या ठोके तुझे सलाम
सूरज गुड मॉर्निंग बोले।।
सुबह की ताज़ी हवा
करे तुम्हारे लिए यह दुआ।
रोज लेते रहो प्यार से मुझे
खिलाऊंगी ऐसे ही ठंडी ठंडी हवा।।
“Good Morning”
Enjoy – मेकअप मैसेज Funny
मॉर्निंग में मौन होकर
मत रहना जी सोकर।
गुड मॉर्निंग करना सबसे
कृपया आप नहा धोकर।।
“Good Morning”
जल्दी ना उठने पर
सूर्य की किरणे ऐसी पड़े।
कि आप सोते सोते
बिस्तर से गिर पड़ें।
“Good Morning”
Read – Indian Police Hindi Poem
जो भी गुड मॉर्निंग ना बोले Soon
उसी की मॉर्निंग बन जाए Noon
सुबह सुबह उठकर जिनकी
आँखें भी ढंग से ना खुले।
और सीधा व्हाट्सप्प पर
गुड मॉर्निंग बोले।
उसी का रात को
तन डोले मन डोले
दिन भर खाये
भटूरे छोले।
गुड मॉर्निंग फनी शायरी
सुबह सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज किया करो
ताकि खूबूसरत और प्यारी हो आपकी सहर।
ना बोले तो खुदा करे गिरो तुम पलंग से
और टूट जाए तुम्हारी कमर।।
Good Morning बॉय vs गर्ल Shayari
जो प्रेमिका सुबह जल्दी
ना छोड़ती बिस्तर।
वही प्रेमिका अगले जन्म में बने
अपने प्रेमी की सिस्टर।
“Good Morning”
सुबह सुबह हवा लीजिये
जनाब ताजा ताजा
ताकि ना बजाये बीमारी
आपके शरीर का बाजा
हवा का जैसे ही चला सुहावना जोर
तो गुड मॉर्निंग करने लगी शोर
सुबह नहीं रात को ही कहूंगा
गुड मॉर्निंग की जगह गुड नाईट
क्योंकि सुबह देर तक
चलती रहती है तुम्हारी नाईट
भगवान सबका भला करे
लेकिन शुरुआत मुझसे करे
मेरी चाय आज फिर से ज्यादा मीठी हो गयी
कितनी बार कहा है कि बार बार याद न आया करो
हर इंसान के भीतर एक शैतान छुपा होता है जो
सिर्फ उसके आधार कार्ड में ही दिखाई देता है
चलो सुबह सुबह व्हाट्सप्प पर सबको गुड मॉर्निंग तो विश कर दूँ
पलट दूंगा सारी दुनिया को ऐ खुदा
बस मुझको रजाई से निकलने की हिम्मत दे दे
वो इश्क में यारों कमाल कर बैठी
“आई लव यू” सेंड टू आल कर बैठी
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे रम निकले,
जी भर के कभी जी न पाया क्योंकि जेब में पैसे हमेशा कम निकले
इश्क करो, वफ़ा करो
फिर भी वो अगर भाव खाए तो
उसको जिंदगी से दफा करो
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
और मेरे भाई जो इसको प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है
मुझे छोड़ कर तू बन गया न लल्लू
मुझे मिल गया एक नया बॉयफ्रेंड
और तुझे मिला बाबा जी का ठुल्लू
Good Morning Saturday Funny Shayari For Girlfriend in Hindi
चलो फिर से हौले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के लोगों को जलाते हैं
सपनो के जहां से लौट आओ
हुई सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारों को कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
डिअर पापा आपकी पत्नी से नहीं बनती मेरी
मुझे मेरी पत्नी चाहिए
हिचकियाँ रुक ही नहीं रही है लगता है कि
आज हम किसी के दिल में अटक गए हैं
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Khubsurat Good Morning Hindi Shayari
सुबह सुबह कोई चाय पिलायेगा क्या
लैला की शादी में लफड़ा हो गया
मजनू इतना नाचा कि लंगड़ा हो गया
अच्छे कर्म करना सीखो
फल का क्या है उसे तो बाजार से ले लेना
बारिश हुई भीग गए हम
बारिश हुई भीग गए हम
और आगे क्या हुआ ?
अरे रजनीकांत ने फूक मारी सूख गए हम
मैंने कहा मेरे इश्क में फना हो जाओ
उसने कहा पेपर चल रहे हैं यहां से दफा हो जाओ
मुझे उस दिन का इन्तजार है
जब आपकी रजाई और हमारी रजाई एक हो जाएगी
आज का विचार
लड़की और नौकरी तभी छोड़े जब दूसरी हाथ में हो
अपने ससुर की लाडली हूँ
सासु माँ की आँख का तारा हूँ
अपने पति को भी प्यारी हूँ
ये सब तो बस बाते हैं दोस्तों
फिलहाल तो कुंवारी हूँ
सुनो सब हम उठ गए हैं
जल्दी गुड मॉर्निंग बोल दो
लाइन से बोलना और धक्का मुक्की मत करना
मुझे सुबह सुबह ऐसे उठाया जाता है
जैसे बॉर्डर पर हमला हुआ हो
रोमांटिक ट्रू लव गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Romantic Funny True Love Good Morning Shayari
काम ऐसा करो कि लोग कहें
तू रहने दे मैं कर लूँगा
सभी को 78% Good Morning
28% GSTकाटकर
मोहब्बत उसी दिन छोड़ दी हमने जब उसने कहा कि
पप्पियों के पैसे अलग और झप्पियों के पैसे अलग
लोग अपनी पत्नी को धर्मपत्नी कहते हैं
पर साले को धर्मशाला क्यों नहीं कहते
पूछता है भारत
गर्लफ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग शायरी | Good Morning Shayari For Girlfriend
प्यार की अपनी कोई भाषा नहीं होती
शहर में अफेयर कहा जाता है और गांव में लफड़ा
कोलगेट से दांत साफ करना
पेप्सोडेंट से मजबूत करना
बबूल से फ्रेश करना
अगर फिर भी सफ़ेद नहीं हुए तो
बिंदास हार्पिक यूज़ करना
देख बहन ….. यूँ न देख प्यार हो जायेगा।
अपनों का संग हो, हंसी का रंग हो
इतनी मिले खुशियां आपको,
कि पड़ोसी भी देखकर दंग हो
आज का ज्ञान
जब पाप का घड़ा भर जाये तो घड़ा हटा कर ड्रम लगा देना चाहिए
सुधारना तो तुम्हे वैसे भी नहीं है
अर्ज किया है
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें जान तेरे बारे में
खर्च का दूसरा नाम हो तुम
पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Funny Saturday Good Morning Shayari For Wife
सितम ढाने की भी हद होती है
पास न आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है
एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो,
ये जिंदगी तो बस अदब में गुजर गयी
जिंदगी रही तो तुम्हारा साथ निभाएंगे दोस्तों
भूल जाऊं तो समझ लेना कोई गर्लफ्रेंड पटा ली
जिंदगी भी एक खेल है
बचपन में तोता उड़ मैना उड़
जवानी में नींद उड़ चैन उड़
बुढ़ापे में बाल उड़ दांत उड़
बॉयफ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Good Morning Shayari For Boyfriend
आज का विचार
आज कोई विचार करने की जरुरत नहीं
मौज करें जो होगा देखा जायेगा
तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतजार किया
और उस इन्तजार में न जाने कितनो से प्यार किया
हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाये हुए हैं
कल उसके बाप ने मारा आज उसके भाई आये हुए हैं
भगवान सबका भला करें और इसकी शुरुआत मुझसे करें
अगर मंजिल को पाना है तो हौसला रात रखना
अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना
और हमेशा मुस्कराना है तो दांत साफ़ रखना
–
जो हर किसी पे मर जाए
वो मर ही जाए तो अच्छा है
पति के लिए गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Good Morning Shayari For Husband
जागो जागो सुबह हो गयी …
जिंदगी की “पिच” पर जरा ध्यान से खेलिए……!!
सबसे करीब खड़े लोग ही “स्टम्पिंग” करते हैं…….!!
पूरी बोतल न सही कम से कम एक जाम तो है
जिनकी याद में हम बीमार पड़े कम से कम उन्हें जुकाम तो है
अपनी तुलना दुसरो से ना करे,
हर फल का स्वाद अलग अलग होता है
सुप्रभात
दोस्तों के लिए गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | Good Morning Shayari For Friends
क्यो देखते हो मेरा …..लास्ट सीन,
प्यार भी करते हो,और जासूसी भी।
अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है,
और विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते
सरकारी नौकरी के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।
कुछ लोग इतना लेट रिप्लाई करते हैं कि समझ नहीं आता
कि रिप्लाई कर रहे हैं या कुरियर कर रहे हैं
वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए
फैन तो हमारे भी बहुत हैं
पर सब छत पर लटके हुए हैं
महिलाओं को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती,
वे तारीफों से भी जिंदा रह सकती हैं
सच्चा दोस्त 2 ही बातें बताता है
अंडा nonveg नही होता और
बीयर दारू नही होती.!
घड़ी डिटर्जेंट जैसी हो गई है जिंदगी,
लोग इस्तेमाल तो करतेहैं,
पर विश्वास नहीं करते
जितना अंगूठा फोन पर चलता है, अगर
इतना माला पर चल जाता तो भगवान मिल जाते।
दूर जमाई फूल बराबर,
गांव जमाई आधा,
घर जमाई गधे बराबर,
जब चाहा तब लादा
सुबह सुबह गुड मॉर्निंग की जगह
दो आलू के पराठे भेज दिया करो
क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा..
किसी ने हमसे पूछा चाय फायदा देती है या नुकसान
हमने कहा “कोई पिला दे तो फायदा पिलानी पड़ जाए तो नुकसान.
नमस्कार ये हमारी “सूर्य उदय” सेवा है
इसमें हम सोये हुए आलसी लोगों को जगाते हैं
और बाद में “Good Morning” बोलकर खुद सो जाते हैं
ए खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता
अब कैसे पता करूँ कौन सी वाली याद कर रही है
न जीने की आरजू न मरने का खौफ
बड़े अरमान से बनवाया है,
इसे रोशनी से सजाया है,
बहुत दूर से मंगवाया है,
ज़रा खिड़की खोल के देखो आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है।
अगर कोई लड़की आपको घास नहीं डालती
तो निराश न हों आप इंसान हैं गधे नहीं
डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है
वहम से बचो आराम से उठो
दूध मांगोगे तो खीर देंगे और दूध फट गया तो पनीर देंगे
सुबह से बैठी हूँ उसके इंतजार में?
कमीना घोड़े बेच कर सो रहा,
देख रहा सपना, पड़ोसन के प्यार में.
ए दोस्त, तेरी खातिर दुनिया छोड़ दूँगा,
पर तूने मेरा साथ छोड़ा तो में तेरी टांगें तोड़ दूँगा
गुड मॉर्निंग दोस्तों
टैलेंट तो मुझमे कूट कूट कर भरा है बस अंतर इतना है कि
कुछ ज्यादा ही बारीक कूट दिया गया है नजर ही नहीं आता
अर्ज किया है
वो डीपी दिखा कर गुमराह करेगी
पर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना
लैला की शादी में लफड़ा हो गया,
मजनू नाचा इतना कि लंगड़ा हो गया।
गुड मॉर्निंग!
मुहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
कोई तो समझा दो इस पगली को सुबह-सुबह शॉपिंग पे ना निकले
गुड मॉर्निंग!
हर रोज़ हसो हसाओ
सबके कानों में बुदबुदाओ
सबसे पहले सबके फ़ोन पर ज़ोर से चिल्लाओ।
गुड मॉर्निंग!
उठ जा भाई तेरा फोन तेरी गर्लफ्रेंड चेक कर रही है
सुबह की ताज़ी हवा
करे तुम्हारे लिए यह दुआ।
रोज लेते रहो प्यार से मुझे
खिलाऊंगी ऐसे ही ठंडी ठंडी हवा।।
सुबह सुबह हवा लीजिये
जनाब ताजा ताजा
ताकि ना बजाये बीमारी
आपके शरीर का बाजा
जब हम लें बिस्तर पे अंगड़ाई
गुड मॉर्निंग तुम्हें भी दे सुनाई।
उसी उठ जाना मेरे भाई
एक तो झाड़ू मार उठाये लुगाई।
सुप्रभात
आपकी सूरत हमारे दिल में ऐसे बस गयी
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी
अब नीचे नाश्ता ढूंढ रहे हो क्या
एक बार कह तो दिया
गुड मॉर्निंग
कितना दर्द है मुहब्बत में
तन्हाई अलग
जुदाई अलग
बेवफाई अलग
और घर वालों को पता चला तो कुटाई अलग
न तीर से न तलवार से
बंदा रोज सुबह उठता है
सिर्फ बापू के जूतों की फटकार से
मुस्कुराहटें भी झूठ बोलती हैं होठों से रिश्वत लेकर
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते तो
मेरी वाली आज बारहसिंघा होती
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालत चाहे कैसी भी हो होंठों पर मुस्कान रखा करो
जो सोवत है
सो खोवत है
जो जागत है
वो भो कुछ नहीं उखाड़ पावत है
जो लोग मेरे दिल में रहते हैं
किराया दे दो प्लीज
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
दोस्तों Ek Request Hai
सुबह सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज की जगह
आलू के दो पराठे भेज दिया करो
हर इंसान के भीतर एक शैतान छुपा होता है जो
सिर्फ उसके आधार कार्ड में ही दिखाई देता है
आज का विचार
आज विचार करने की कोई जरूरत नहीं है
मौज करें जो होगा देखा जायेगा
एक मैसेज सुबह करती थी और एक रात में
समझ नहीं आ रहा है कि बात कर रहीं हैं या दवाई दे रहीं हैं!!
मुझ से इश्क का तुम ऐलान उस दिन करना
जिस दिन मेरी सारी खराबियों से प्यार कर सको।
जिंदगी रही तो तुम्हारा साथ निभाएंगे दोस्तों
भूल जाऊं तो समझ लेना गर्लफ्रेंड पटा ली
साइकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है
जब साइकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो
तेरे जाने के बाद वक्त थम सा गया
बाद में पता चला कि घड़ी में सेल ख़त्म हो गया था
गलती निकालने के भेजा चाहिए
और गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए
पानी की प्यास और मेरे फ्रेंड की बकवास
Out Of Control ही होती है