White color is a natural color which symbolizes peace, purity, purity and newness. It is generally used in weddings, bathing, fasting and meditation ceremonies. White Rose gains recognition as an important flower in all these beliefs due to its natural color.
White color represents infinity, purity and simplicity in nature. It is associated with white mountains, snowy countries and serene atmosphere. White Rose is a natural color that reflects emotion and depth, symbolizing peace of mind and intimate beauty.
Yellow roses are a good way to express your friendship and your love and affection for her. You can give roses of this color not only to your friend but also to your girlfriend or wife, so that you can show that she is not only your love but also a good friend.
No matter how much you fight with each other, but it always remains in the mind that all relationships are very important for each other. You love n support each other in every happiness and every sorrow moments Of Festivals n Celebrations Occasions.
यह वह समय है जब किसी को कुछ प्रेरणा की आवश्यकता होती है। आइए कुछ विचारशील सुप्रभात संदेश भेजकर अपने कीमती लोगों को प्रेरित करें और प्यार भरे संदेश भेजे। आपके लिये विशेष, Good Morning Wishes n HD Images लेकर आए है। यह परिवार और सोशल मीडिया में भेजकर सब को सुबह की शुभकामनाएं दें।
The relationship of love is deeper than blood relationship, similarly there is the relationship of Husband-Wife and Girlfriend-Boyfriend which is not a blood relationship but is deeper than blood relationship.
खूबसूरत सुबह की शुभकामनाएँ भेजने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि वह दिन विशेष हो जाता है जब आप अपने किसी करीबी की परवाह करते हैं।
शुभ प्रभात, बहुत बहुत शुक्रिया आप सबका हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए। भगवान आप सबको खुशियाँ और लंबी आयु प्रदान करें। धन्यवाद आप सभी का बार बार, आप सभी को बहुत सराहना और प्यार। आपका दिन मंगलमय हो।
Latest 2024 Good Morning White N Yellow Roses Flowers Inspirational Hindi Quotes N Blessings, Sweet Beautiful Wishes N Greetings, Motivational Sayings HD Images, Lovely Shayari, New Style Positive Text Messages In English For Whatsapp N Instagram Statuses
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
मेरी बेचैनियों का कुछ यूँ हिसाब रखना,
कि हर हिचकी पर तुम इक गुलाब रखना।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
कुछ लोग शिकायत करते हैं
कि गुलाब में कांटे होते हैं,
मैं आभारी हूं कि कांटों में गुलाब है।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
देता है पैगाम मोहब्बत का और
खुद काँटों में रहता है।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
सुना है अब नई दिल्ली में
पुराना इश्क़ कहीं मिला नहीं करता
गुलाब सा महकता तो है
लेकिन अब शायद खिला नहीं करता।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
उसे दो लाल गुलाब दें प्रत्येक गुलाब एक चिट्ठी के साथ।
पहला उस महिला के लिए जिसे मैं प्यार करता हूं और
दूसरा मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
अगर मेरे पास आपके बारे में सोचने के लिए
हर बार एक गुलाब होता, तो मैं जीवन भर
आपके लिए गुलाब तोड़ता रहता।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
आपके होंठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया।
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है.!!
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
उसकी पंखुड़ियों को तोड़कर.!!
आप फूल की सुंदरता नहीं संजोते.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे.!!
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
जीवन वह फूल है.!!
जिसके लिए प्रेम मधु है.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता.!!
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता.!!
शुभ प्रभात! आपका दिन मंगलमय हो।
Are you tired? Because you’ve been running through my mind all night.
I think it’s time to move in together. Texting you good morning isn’t going to work forever.
Good morning, lovely. I’m sending you this message first thing in the morning so that you can think about me all day long.
Good morning to the best decision I ever made!
Good morning starshine, the Earth says hello!
You are the French to my toast. I wanted to say good morning and that I’m also very hungry right now.
Good morning! Today is going to be a lovely day.
I am not a psychic, but I predict that with you in my life, my days are sure to be brighter.
Roses are red, violets are blue, the only thing sweeter than sleep is you.
I was never a morning person until I started waking up with you.
Cheers to the woman who wears “sleepy eyes” so very, very well.
I just wanted to say good morning to my favorite guy.
Good morning to the most gorgeous lady ever.
Cuddling with you would be perfect right now.
I was dreaming of you all night long.
I think of you every morning and dream of you every night.
Good morning, pretty.
The best part of my morning is you. I love waking up by your side.
I hope you spend your day thinking of me. I’ll be thinking of you.
Hoping you slept well. Hurry and wake up because my mornings are incomplete without you.
I wish I were there to hit the snooze button with you.
I love you more than you know. Good morning!
Sweetheart, it’s morning and time to wake up. I send you hugs and many kisses my love.
Good morning, darling! I hope you experience nothing less than an amazing day.
You mean everything to me. Enjoy this lovely morning!
My morning is incomplete without hearing from you. And my day is incomplete without seeing you.
The morning breeze is so gentle and sweet today that it reminds me of you. Good morning!
Wishing you a morning as cheerful as your smile.
Here’s a hug and a kiss to start your day.
Even the most beautiful day is incomplete without you.
My days have become brighter and my mornings sweeter since you have come into my life. Good morning, my love.
You brighten my day, every day. Good morning, sweetie!
I love the smell of coffee in the morning, but I love you even more!
You’re the goddess of my existence. Good morning.